व्याख्यान माला गणित विषय में
1 min read
चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में गणित विषय मे हुई व्याख्यान माला में रिसोर्स पर्सन के रूप में मॉडल साइंस कॉलेज रीवा के गणित के प्राध्यापक डॉ ऋषि कुमार तिवारी का व्याख्यान वक्रो का अनुरेखण विषय पर व्याख्यान दिया । ग्रामोदय विश्वविद्यालय की विज्ञान संकाय की स्नातक गणित विषय की छात्र-छात्राओं ने व्याख्यान से ज्ञानार्जन का लाभ उठाया ।इस अवसर पर डॉ अनिल कुमार अग्रवाल, डॉ वीरेंद्र उपाध्याय, डॉ रवि चौरे, डॉ बृजेश धर दुबे आदि रहे।
दूसरे दिन मॉडल साइंस कॉलेज रीवा के गणित के प्राध्यापक डॉ ऋषि कुमार तिवारी ने अपने व्याख्यान परास्नातक गणित में “ग्राफ थ्योरी ” एवं स्नातक में “नंम्बर सिस्टम एवं अनंत श्रेणियाँ “विषय पर व्याख्यान दिया । व्याख्यान के समय सभागार में मुख्य रूप से डॉ अनिल कुमार अग्रवाल, डॉ वीरेंद्र उपाध्याय, डॉ रवि चौरे ,डॉ.एस.एस.गौतम,डॉ बृजेश धर दुबे सहित स्नातक गणित के कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०