आदिशक्ति आंगनवाड़ी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
1 min read
सतना – आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने प्रदेश अध्यक्ष शंभू चरण दुबे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगों को शीघ्र पूर्ण करने की बात कही।
वही प्रदेश अध्यक्ष शंभू चरण दुबे ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को मानसेवी का दर्जा दिया गया है जबकि शासन इनसे हर तरह का शासकीय कार्य करवाती है लेकिन इन्हें शासकीय घोषित नहीं करती है जिसको लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जा रहा है और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिलवाए जाने की मांग की गई है। वही अन्य मांगों में मानसेवी से हटाकर वेतनमान दिया जाए, कुशल और अकुशल श्रेणी में रखा जाए, मोबाइल में लोकेशन ना दिए जाएं, वही जो पूर्व की कार्यकर्ता और सहायिका हैं जिनको मोबाइल ऑपरेट करते नहीं आता ,जिस पर प्रतिबंध लगाया जाए। इन्हीं मांगों को लेकर आज सतना कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया गया।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०