ट्यूशन पढ़कर घर पैदल जा रहे भाई बहन को अज्ञात वाहन ने कुचला
1 min read
सतना – जिले में आज एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ जहां ट्यूशन पढ़कर अपने घर पैदल वापस जा रहे भाई बहनों को एक वाहन ने कुचल दिया, घटना में भाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं बहन बुरी तरह से जख्मी हुई हैं, घटना सिविल लाइन थाना अंतर्गत हाटी गांव के पास की है।
आपको बता दें कि नैतिक द्विवेदी और उसकी बहन अवंतिका जैतवारा ट्यूशन पढ़ने के लिए आज सुबह गए हुए थे, उसके बाद वाहन न मिलने के कारण पैदल ही अपने गांव हाटी आ रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार पिकअप वाहन आ रहा था,
जो अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पैदल चल रहे दोनों भाई बहनों को कुचलता हुआ आगे निकल गया, पहिए की चपेट में आने से नैतिक द्विवेदी की मौके पर ही मौत हो गई, वही उसकी बहन अवंतिका बुरी तरह से जख्मी हुई, स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से उसे अस्पताल पहुंचाया,
घटना की खबर लगते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लाश को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है, वहीं घटना को अंजाम देने वाला पिकप वाहन और उसका चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०