July 9, 2025

पर्यावरण पर्यावरण संरक्षण गतिविधि चित्रकूट का अभ्यास वर्ग संपन्न

1 min read
Spread the love

चित्रकूट उप्र – आज प्रातः 9:00 से सायं 4:00 बजे तक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि  चित्रकूट इकाई का सरस्वती विद्या मंदिर शंकर बाजार चित्रकूट में अभ्यास वर्ग सम्पन्न हुआ।
पर्यावरण के विभिन्न पहलुओं की प्रस्तुति के साथ प्रारंभ हुए इस अभ्यास वर्ग में  प्रांत संयोजक डॉ उमेश,  शिक्षण संस्थान के प्रांत सहप्रमुख  जयप्रकाश शुक्ल  एवं धार्मिक संस्थान प्रमुख अमित कुलश्रेष्ठ ने कार्य विभाग व उपक्रमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
जिले के सभी प्रमुख कार्यकर्ता एवं एनजीओ चलाने वाली  संतोष देवी गुप्ता एवं सरफरोज फातिमा तथा डॉ सुनीता श्रीवास्तव एवं डा जितेन्द्र जे एच आर यू एवं डां संजय शुक्ल ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर पर्यावरण जिन  तीन पी (पेड़ पानी पॉलिथीन)  को लेकर काम कर रहा है, उसको विस्तार से बताया गया तथा 3आर  (रीयूज रीसाइकिल तथा रिजेक्ट) को भी बताया गया। गतिविधि में आगे काम करने के लिए आए हुए बंधुओं ने अपना मंतव्य रखा तथा गतिविधि द्वारा सभी कार्य विभाग एवं उपक्रमों के बारे में विस्तार से समझा। आगामी अभियान 12  जनवरी 2023 से 12 जनवरी 2024 तक (एक पेड़ देश के नाम) को बढ़ाने के लिए 50,000 वृक्षा रोपण का लक्ष्य रखा है तथा जन जन तक एक संदेश देने का संकल्प लिया बैठक में  राहुल श्रीवास्तव ,नीरज कुमार, दीनदयाल मिश्रा , श्रीकांत तथा जिला संयोजक विकास मिश्रा एवं जिला धार्मिक संस्थान प्रमुख रमेश मिश्रा उपस्थित रहे।

सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *