सलामान खुर्शीद के बयान से कांग्रेस की हुई किरकिरी?
1 min read
अनुज अवस्थी, नई दिल्ली: कांग्रेस के एक नेता की वजह से पार्टी की किरकिरी तब हो जब उसने पार्टी को लेकर ही विवादस्पद बयान दे दिया। कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री और कद्दावर नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि आजादी से लेकर अब तक देश में तमाम दंगे हुए हैं। और इन दंगो के खून के धब्बे कांग्रेस पर लगे हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में एएमयू के एक पूर्व छात्र द्वारा कांग्रेस के शासन काल के दौरान बाबरी मस्जिद विध्वंस और सांप्रदायिक दंगों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सलमान खुर्शीद ने माना कि कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के खून के धब्बे हैं।
हमारे दामन पर खून के धब्बे हैं। इसी वजह से आप हमसे कह रहे हैं कि अगर कोई आप पर वार करे तो उसे बढ़कर रोकना नहीं चाहिए? तुम समझो कि ये धब्बे हम पर लगे हैं तुम पर ना लगे। तुम वार इन पर करोगे और धब्बे तुम्हारे ऊपर लगेंगे। हमारे इतिहास से सीखो और समझो और अपनी हालत ऐसा न करो कि 10 साल बाद यूनिवर्सिटी आओ तो तुमसे ऐसे सवाल पूछने वाला कोई न मिले।’
सलमान की ओर से पार्टी के खिलाफ इस तरीके का बयान आते ही भारतीय सियायस में तो जैसे भूचाल आ गया हो। देश की सत्ताधारी पार्टी ने इस मामले को तूल देते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों ले लिया। हालांकि, कांग्रेस के नेताओं ने ज्यादा वक्त जाया न करते हुए कहा कि ये बयान सलमान खुर्शीद का निजी बयान है। इस तरीके के बयान से पार्टी जरा भी सहमत नहीं है।