May 20, 2025

पत्रकारों ने उत्पीड़न के खिलाफ खोला मोर्चा चित्रकूट

1 min read
Spread the love

चित्रकूट उप्र – पत्रकारों के बढ़ते उत्पीड़न के मामलों के बाद चित्रकूट में भी तीन पत्रकारो के ऊपर दर्ज हुए फर्जी मुकदमों को लेकर आज चित्रकूट प्रेस क्लब के तत्वाधान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन ज़िलाधिकारी अभिषेक आनंद को ज्ञापन सौंपा गया। चित्रकूट प्रेस क्लब अध्यक्ष सत्यप्रकाश द्विवेदी के नेतृत्व में क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने ज़िलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर पुलिस की तानाशाही के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ज़िलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर पत्रकारों के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज़ बुलंद की। प्रेस क्लब अध्यक्ष सत्यप्रकाश द्विवेदी ने ज़िलाधिकारी को ज्ञापन देने से पहले घटना से रूबरू करवाया और ज़िलाधिकारी से जल्द मामले को खत्म करने की बात कही। उन्होंने कहा कि समय रहते पत्रकारों के ऊपर लिखे गए फर्जी मुकदमे को नही खत्म किया गया तो एक सप्ताह के भीतर विशाल आंदोलन किया जाएगा साथ ही मामले का पटाक्षेप नही हुआ तो ज़िला प्रशासन व पुलिस की खबरों व पत्रकारवार्ताओं का पूर्णतया बहिष्कार किया जाएगा। इस मौके पर ज़िलाधिकारी अभिषेक आनंद ने अध्यक्ष समेत सभी कलमकारों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि इस मामले की जानकारी एकत्र कर जल्द मामले को अपने स्तर से देखकर इसको खत्म करवाया जाएगा। पत्रकारों के बढ़ते आक्रोश को देखकर आम जनमानस भी पत्रकारों के सहयोग में सड़क पर उतरने को तैयार है। प्रेस क्लब अध्यक्ष ने ज़िला प्रशासन को एक सप्ताह का वक़्त दिया है।

सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *