December 13, 2025

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी बने बुलेट राजा

1 min read

इंदौर – कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा रविवार को मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचा. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी का अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. राहुल ने यात्रा के बीच बुलेट की सवारी की. इस दौरान राहुल के पिछे सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेता दौड़ लगाते दिख रहे थे।

भारत जोड़ो यात्रा रविवार की अहले सुबह इंदौर स्थित राऊ पहुंची, इस दौरान राहुल गांधी बुलेट पर सवार होकर समर्थकों को रोमांचित किया। बुलेट की सवारी के दौरान राहुल गांधी के पिछे सैकड़ों कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता दौड़ लगाते दिखे, राहुल गांधी की यह तस्वीर कांग्रेस केे ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की गई है, जो अब जमकर वायरल हो रही है।

कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी की एक तस्वीर पोस्ट की गई है. इस तस्वीर में राहुल गांधी कुत्ते के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में यह भी दिख रहा है कि राहुल के साथ इस यात्रा में कुत्ता भी कुछ दूर चल रहा है।

भारत जोड़ों यात्रा में समाज के अलग-अलग तबके के लोग शामिल हो रहे हैं. वहीं, इस यात्रा में बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. राहुल गांधी इन बच्चों के साथ तस्वीर खिंचवाते नजर आ रहे हैं।

राहुल गांधी की स्वागत के लिए राऊ में कालीन बिछाई गई थी. इस यात्रा में हजारों लोगों राहुल गांधी के साथ यात्रा करते देखें गए. भारत जोड़ो यात्रा के लिए इंदौर में 1,400 कर्मियों को तैनात किया गया है. बता दें कि 17 नवंबर को इंदौर के एक व्यवसाई को धमकी भरे पत्र मिले थे. जिसमें भारत जोड़ो यात्रा के इंदौर पहुंचते ही धमाके की जाकनारी दी गई थी. इस पत्र में राहुल गांधी समेत मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी जान से मारने की धमकी मिली थी।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *