December 13, 2025

यातायात पुलिस द्वारा जिला अस्पताल गेट के सामने खड़े कई आटो पर की गई चलानी कार्यवाही

1 min read

सतना – यातायात थाना प्रभारी सत्यप्रकाश मिश्रा के निर्देशन पर सूबेदार अम्बरीश साहू द्वारा व्यस्ततम चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर बेतरतीब खड़े वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जा रही है। यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहन जब्त करके थाना भिजवाया जा रहा है। आज सूबेदार अम्बरीश साहू द्वारा अस्पताल के सामने सड़क पर खड़े चार आटो को पकड़ कर उनका चालान काटा गया। इन आटो को यातायात पुलिस द्वारा ट्राफिक थाना भिजवा दिया गया है।
देखने में आया है कि जिला अस्पताल के सामने आये दिन आटो एवं अन्य चार पहिया वाहनों के खड़े रहने के कारण जाम लग जाता है | जिसके कारण मरीजों
को पैदल व एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाना मुश्किल हो जाता है। कई बार 108 एम्बुलेंस, जननी एक्सप्रेस लगने के कारण प्रसूताओं प्रशासन एवं पुलिस यातायात को बाधा रहित
जैसे आपातकालीन वाहन भी जाम में फंस जाते हैं। जाम खुलने में कम से कम 10-15 मिनट तक समय
एवं गंभीर रूप से घायल लोगों की उपचार के पूर्व ही अस्पताल के द्वार पहुंच कर मौत हो जाती है। जिला
प्रशासन द्वारा इस समस्या को गंभीरता से लेते हुये
एवं सुगम बनाने के लिये पिछले कुछ दिनों से सड़क पर खड़े वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही एवं जब्ती की कार्यवाही की जा रही है।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *