नगर परिषद चित्रकूट में पदस्थ इंजीनियर आशीष द्विवेदी का हुआ स्थांतरण
1 min read
चित्रकूट ब्रेकिंग न्यूज -नगर परिषद चित्रकूट में लंबे समय से इंजीनियर एवं स्वक्षता नोडल अधिकारी पद पर पदस्थ आशीष द्विवेदी का पदस्थ अंतरण कर नगर परिषद गुढ़ जिला रीवा किया गया है। आपको बता दें कि आशीष द्विवेदी चित्रकूट नगर परिषद कार्य रह कर विशेष निधि योजना अंतर्गत स्टेडियम का प्राक्कलन तैयार किया गया। जिसकी निविदा की कार्यवाही पूर्ण होने वाली है तो वहीं विशेष निधि योजना अंतर्गत एकलव्य विद्यालय के सामने 298.98 लाख का स्टेडियम का प्राक्कलन तैयार किया गया। जिसकी निविदा की कार्यवाही पूर्ण होने वाली है साथ हीमुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना द्वितीय चरण अन्तर्गत परिक्रमा में शेड का काम निर्माणाधीन है। परिक्रमा में शेष बचे हुए शेड का निर्माण खनिज मद से किया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिसकी प्राक्कलन तैयार कर निविदा की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है और उपरोक्त शेड बनने के पश्चात पूरे परिक्रमा पथ में शेड का निर्माण पूर्ण हो जाने पर श्रद्धालुओं को सुगमता होगी साथ ही चित्रकूट की स्वक्षता रीडिंग 94 . 5 आने पर इनकी अच्छी मेहनत रंग लाई तो वहीं देखा जाता है की स्वक्षता के मामले में इंदौर हमेशा से ही नंबर वन रहा है तो चित्रकूट को नंबर वन कब बनेगा। जैसे कार्य कराए गए हैं और बहुत से कार्य तो बिना निरीक्षण किए ही पास कराया गए।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०