हादसे में दो मौत
1 min read
सतना – जिले में आज सुक्रबार का दिन हादसों भरा है ।एक के वाद एक सड़क हादसे हो रहे । ताजा मामला अमरपाटन रामनगर मार्ग पर भी सड़क हादसा हुया जिंसमे अज्ञात तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार भाग निकला ।इस हादसे में बाइक सवार दोनो व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।घटना प्रतापगढ़ी के पास की है जहाँ ये हादसा हुया ।घटना की सूचना पर पहुची अमरपाटन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तप्तीस सुरू कर दी है ।अज्ञात पिकप वाहन की तलाश की जा रही ।मृतक की शिनाख्त रामदयाल निवासी बिजुरी रामनगर तो दूसरे की पहचान जमुना प्रसाद कुशवाहा निवासी अतर्वेदिया नागौद के रूप में हुई है ।शव को पीएम के लिए अमरपाटन लाया गया ।
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०