सर्राफा व्यापारी को लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार, 14 लाख के आभूषण बरामद
1 min read

सतना – सर्राफा व्यापारी के साथ लूट करने वाले महज 24 घण्टे में पुलिस के हत्थे चढ़ गए, लूट की इस घटना मे पुलिस ने तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है, सोमवारो की दोपहर धनखेर गांव के पास नागौद के सर्राफा व्यापारी कृष्णकुमार सोनी के साथ दिन दहाड़े लूट की वारदात हुई थी, जिसमे 25 हजार की नगदी सहित करीब करीब 13 लाख के सोने चांदी आभूषण लूटे गए थे। लुटेरों ने कार के सामने बाइक लगाकर व्यापारी को रोका था और मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
सतना जिले के धनखेर गांव के पास सोमवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात हुई थी, नागौद कस्बे से ग्रामीण क्षेत्र में सोना चांदी के आभूषण का व्यापार करने निकले व्यापारी कृष्ण कुमार सोनी को बाइक सवार तीन युवकों ने लूट लिया था। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के धनखेर मोड़ के पास व्यापारी के साथ तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने कार के सामने बाइक लगाई और मारपीट कर करीब 14 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया था और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीएसपी, थाना प्रभारी सहित पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की, आखिरकार मुखबिर की सूचना पर आरोपियो की निशानदेही कर तीनो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। तीनो लुटेरे धनखेर गांव के ही निवासी है, पुलिस ने छोटू उर्फ़ शिवजीत सिंह, अमन सिंह और अंकुल सिंह को गिरफ्तार किया गई,
इनके पास से सोने के 185 ग्राम के आभूषण, साढ़े पांच किलो चांदी के आभूषण सहित 25 हजार की नगदी वरामद की है। साथ ही लूट में प्रयुक्त बाइक को भी पलिस ने जब्त किया है। दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की घटना के जल्द खुलाशे में सतना जिले का सराफा व्यापारी पुलिस का स्वागत किया।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०