July 12, 2025

एक साथ मैच देखने के लिए लाखों का खरीद लिया घर

1 min read
Spread the love

केरल – भारत में मैच को लेकर असली जुनून देखना हो फिर तो आपको केरल जाना होगा। यहां कोच्चि के पास फुटबॉल वर्ल्ड कप के 17 फैंस ने एक साथ मैच देखने के लिए 23 लाख का घर खरीद लिया। वर्ल्ड कप फुटबॉल 2022 का आगाज़ हो चुका है। दुनिया भर के फैंस पर इन दिनों वर्ल्ड कप की दीवानगी छाई है। लेकिन भारत में मैच को लेकर असली जुनून देखना हो फिर तो आपको केरल जाना होगा। यहां कोच्चि के पास वर्ल्ड कप के 17 फैंस ने एक साथ मैच देखने के लिए 23 लाख का घर खरीद लिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक केरल के कोच्चि में मुंडक्कमुगल गांव के 17 लोगों ने एक साथ 23 लाख रुपये में एक घर खरीद लिया, ताकि वे एक साथ एक जगह पर फीफा वर्ल्ड कप का मैच देख सकें। दोस्तों ने नए खरीदे घर को वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली 32 टीमों के झंडों से भी सजाया है, साथ ही फुटबॉल स्टार्स लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पोट्रेट भी लगाई है। घर में बड़ी स्क्रीन वाला टेलीविजन लगाया गया है ताकि सभी एक साथ मैच देख सकें।

शेफ़र पीए ने कहा- ‘हमने फीफा विश्व कप 2022 के लिए कुछ खास करने की योजना बनाई है। हम में से 17 ने पहले से ही 23 लाख रुपये में बिक्री के लिए एक घर खरीदा है और इसे फीफा टीमों के झंडों से सजाया है। हमने यहां एक साथ इकट्ठा होने और मैच देखने की भी योजना बनाई है’।घर खरीदने से पहले इस ग्रुप ने एक साथ फुटबॉल देखने की एक अनूठी परंपरा स्थापित की थी और वे पिछले 15-20 वर्षों से ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने इस बार घर खरीदने का फैसला किया।इन सबने कहा कि भविष्य में हमारी अगली पीढ़ी भी इस सभा का आनंद ले सके और उनकी एकता बनी रहे, इसलिए हम एक बड़ा टीवी खरीदने की योजना बना रहे हैं।फीफा विश्व कप 2022 कतर में 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा। 18 दिसंबर को फाइनल खेला जाएगा। इन दिनों केरल में हर सड़क पर फुटबॉल स्टार के बड़े-बड़े पोस्ट और होर्डिंग दिख रहे हैं।

भारत विमर्श भोपाल म.प्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *