सिटी कोतवाली से डालीबाबा चौक तक सड़क की की गई नाप जोक
1 min read
सतना – सतना सिटी कोतवाली से डालीबाबा चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण के लिये प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा आज वर्तमान सड़क एवं अतिक्रमण की नापजोख की गयी। इस टीम में राजस्व विभाग के आरआई वीरेश सिंह, पटवारी अनूप पाठक जी, नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी रमाकांत शुक्ला, पीडब्ल्यूडी, टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग के अधिकारी गण शामिल रहे। डालीबाबा चौक से नजीराबाद तक हो चुकी
है पहले ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही- उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व डालीबाबा चौराहे से नजीराबाद तक के भाग में सड़क चौड़ीकरण के लिये नापजोख कर अतिक्रमण हटाने के साथ निर्माण कार्य कराया जा रहा है। द्वितीय चरण में सिटी कोतवाली से लेकर डालीबाबा तिराहे तक अतिक्रमण हटाकर सड़क चौड़ीकरण की कार्यवाही की जायेगी।
हासिल जानकारी के अनुसार प्रशासन की गाइड लाइन के मुताबिक अधिकारियों द्वारा मौजूदा सड़क के बीचोबीच से दोनों ओर नापजोख की गयी। कुल 13 मीटर चौड़ी सड़क बनायी जानी है। जिसमें सेन्टर से दोनों ओर साढ़े 6-6 मीटर सड़क बनेगी। दोनों ही तरफ सड़क चौड़ीकरण के बीच आने वाले अतिक्रमण को प्रशासन के द्वारा हटाया जायेगा।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०