May 29, 2025

टावर में चढ़ कर मुआवजा मागने वाले किसानों पर दर्ज हुई एफ आई आर

1 min read
Spread the love

सतना- पावर ग्रिड के मुआवजे का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण भुगतान पर स्टे है। इसके बाद भी टावर पर चढ़ कर लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बनाने वालों पर एफआईआर हुई दर्ज। रामनाथ कोल, मातादीन कोल, रजनीश कुशवाहा, धर्मेन्द्र कुशवाहा, शिव कुमार कुशवाहा पर केस दर्ज। आईपीसी की धारा 141, 268, 336, 441, 506 सहित सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के तहत दर्ज की गई एफआईआर। अब इनको उकसाने वालो पर भी कानूनी कार्यवाही की तैयारी है। तीन ऐसे लोग चिन्हित कर लिए गए हैं। टॉवर में चढ़ने वालों में शामिल रामनाथ का तो खुद का प्रकरण न्यायालय में चल रहा है। माना जा रहा है कि यह न्यायालय की अवमानना भी हो सकती है।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *