चित्रकूट में होगा द्विदिवसीय वाल्मीकि समारोह का आयोजन
1 min read
चित्रकूट – मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद् कालिदास संस्कृत अकादमी, उज्जैन द्वारा श्रीराम संस्कृत महाविद्यालय (श्री रघुवीर मंदिर ट्रस्ट जानकीकुण्ड), चित्रकूट के सहयोग से वाल्मीकि समारोह का द्विदिवसीय आयोजन चित्रकूट में किया जा रहा है।
कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. सन्दीप नागर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समारोह का शुभारम्भ 18 नवम्बर, 2022 को प्रातः 11ः00 बजे डा बी.के. जैन, निदेशक एवं ट्रस्टी श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट, चित्रकूट के मुख्य आतिथ्य, नीलांशु चतुर्वेदी, विधायक-चित्रकूट की अध्यक्षता, प्रो. तुलसीदास परौहा, विभागाध्यक्ष महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय, उज्जैन के सारस्वत आतिथ्य एवं उषा जैन, अध्यक्ष, श्री सद्गुरु शिक्षा समिति, चित्रकूट के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न होगा।
शुभारम्भ विधि पश्चात् वाल्मीकि ‘‘संस्कृतसाहितत्ये श्रीसीता’’ विषय पर आयोजित शोधसंगोष्ठी के प्रथम सत्र में आमंत्रित विद्वान् डॉ. सुरेन्द्र झारिया, छिन्दवाडा, डॉ. कुंवरसिंह बामनिया, दमोह, डॉ. मुन्नालाल चौधरी, सिवनी, डॉ. केशरसिंह चौहान, शहडोल, डॉ. गजराजसिंह मर्सकोले, नरसिंहपुर, डॉ. बी.एल. आर्मो, जबलपुर, डॉ. जे.एन. हनोते, छिन्दवाडा, डॉ. रीझन झारिया, जबलपुर, डॉ. पंचमलाल झारिया, मण्डला, डॉ. बी.एम. कुशराम, सीधी, डॉ. ओ.एस. जमरा, भोपाल, श्री तेरसिंह बिलवाल, रामा, सुश्री प्रमिला कटारा, नरसिंहपुर, श्री रामेश्वर दरबार, रायपुरिया, श्री रामलाल भूरिया, सारंगी, सुश्री अर्चना कटारा, गंगाखेड़ी, श्री कमलसिंह भाभर, थांदला, श्री अमृतलाल भाभर, पेटलावद, डॉ. तरुण कुमार शर्मा, बांदा, डॉ. रामदत्त मिश्र, मथुरा, डॉ. कमलेश थापक, डॉ. सुरेन्द्र शास्त्री, डॉ. मनोजकुमार द्विवेदी, प्रमिला मिश्रा, डॉ. मनीष त्रिपाठी, डॉ. प्रेम प्रकाश, श्री नीरेन्द्र शुक्ल, श्री पंकज पाण्डे, सभी चित्रकूट शोधपत्रों का वाचन करेंगे। अपराह्ण 02ः00 बजे जनजातीय कलाकारांे द्वारा नृत्य एवं भक्ति गायन की प्रस्तुति होगी।
द्वितीय दिवस 19 नवम्बर, 2022 को प्रातः 11ः00 बजे शोध संगोष्ठी का द्वितीय सत्र अभय महाजन, संगठन सचिव, दीनदयाल शोध संस्थान, चित्रकूट के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ. भरत मिश्र, कुलपति, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। इसके पश्चात् दोपहर 02ः00 बजे रामायण केन्द्रित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति होगी।
समस्त कार्यक्रम श्री सद्गुरु सभागार, चित्रकूट में आयोजित होंगे। इस अवसर पर आयोजित समस्त कार्यक्रमों मे आम जनमानस सपरिवार सादर आमन्त्रित हैं तथा कार्यक्रम में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०