March 29, 2024

पैन कार्ड खो गया है तो न हों परेशान

1 min read
Spread the love

नई दिल्‍ली – पैन कार्ड की अहमियत अब बहुत बढ़ गई है. इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल करने से लेकर बैंक खाता खोलने, व्‍यापार शुरू करने और प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने में अब यह जरूरी हो गया है,यह कहना गलत नहीं होगा कि वित्‍तीय कार्य तो अब इसके बिना होना लगभग असंभव है. इसलिए अगर पैन कार्ड गुम हो जाए आदमी परेशानी में आ जाता है, हालांकि इसमें ज्‍यादा परेशान होने वाली बात नहीं है. इसका कारण यह है कि इनकम टैक्‍स विभाग पैन कार्ड धारकों को इलेक्‍ट्रॉनिक पैन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है।

इसलिए अगर आपका भी पैन कार्ड गुम हो गया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में ई- पैन कार्ड (e-PAN Card Download) डाउनलोड कर सकते हैं. अच्‍छी बात यह है कि अधिकांश वित्तीय संस्थान ई-पैन कार्ड स्वीकार करते हैं. पैन कार्ड इनकम टैक्स विभाग द्वारा जारी किया गया 10 डिजिट का एक अल्फान्यूमेरिक नंबर है. वहीं ई-पैन एक वर्चुअल पैन कार्ड है जिसका उपयोग जरूरत पड़ने पर कहीं भी ई-वेरिफिकेशन के लिए किया जा सकता है।

संभाल कर रखे पैन कार्ड

हालांकि, इनकम टैक्‍स विभाग हमेशा पैन कार्ड यूजर्स से इसे संभाल कर रखने और इससे संबंधित जानकारियां अनजान लोगों के साथ सांझा नहीं करने की अपील करता है. पैन कार्ड से संबंधित फ्रॉड अब बहुत होने लगे हैं, बहुत से ऐसे मामले सामने आए जिसमें कई लोगों के पैन कार्ड पर दूसरे लोगों ने लोन ले लिया या फिर किसी अन्‍य काम में इसका इस्‍तेमाल कर लिया।

ऐसे डाउनलोड करें ई-पैन कार्ड  

इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर लॉगिन करें.
यहां ई-पैन कार्ड के ऑप्‍शन पर क्लिक करें।
फिर अपना पैन नंबर भरें.
इसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
फिर जन्‍म तिथि दर्ज करें.
इसके बाद Terms and Conditions पर क्लिक करें.
अपना Registered Mobile Number निर्धारित जगह दर्ज करें।
इसके बाद रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को भरें।
इसके बाद Confirmation ऑप्शन पर क्लिक करें।
फिर ई-पैन डाउनलोड करने के लिए शुल्क का भुगतान करें।
इसे UPI, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं।
इसके बाद आप ई-पैन डाउनलोड कर सकेंगे।
ई-पैन कार्ड का PDF डाउनलोड करने के लिए आप डेट ऑफ बर्थ को पासवर्ड के रूप में डालें. आपका ई-पैन डाउनलोड हो जाएगा।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.