करंट लगने से वेयरहाउस के मालिक की हुई मौत,एक मजदूर गम्भीर रूप हुआ घायल
सतना – मामला है नागौद थाना अंतर्गत पतवारा गांव का जहां वेयर हाउस में काम कर रहे वेयरहाउस के मालिक की करंट लगने से मौत हो गयी तो वही एक मजदूर गम्भीर रूप से घायल बताया जा रहा है, मिली जानकारी अनुसार बताया गया कि वेयरहाउस में काम चल रहा था जहाँ काम करने वाले मालिक मुन्ना द्विवेदी एवं मजदूर कमलेश शाहू सीढ़ी लेने गए सीढ़ी को ऊठाकर ला ही रहे थे कि उपर से जा रही 11 हजार वोल्टेज करंट की चपेट में आने से वेयरहाउस के मालिक मुन्ना द्विवेदी की मौके पर ही मौत हो गयी वही दूसरे घायल युवक कमलेश शाहू को सतना जिले अस्पताल में भर्ती किया गया जहाँ से हालात नाजुक होने से रीवा रेफर कर दिया है।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०
