आदिवाशी दिवस पर हाइटेंशन टावर पर चढ़े किसान
1 min read

सतना ब्रेकिंग न्यूज – उचेहरा थाना क्षेत्र के अतरवेदिया गांव में हाइटेंशन टावर में आधा दर्जन किसान पावरग्रिड कंपनी द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर चढ़ गए हैं । किसानों का आरोप है कि उनके खेत में टावर लगाए कई साल बीत गए हैं पर अभी तक उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया है। उनका कहना है की जब तक उन्हें लिखित आदेश नही मिलता वह टावर पर ही चढ़े रहेंगे। टावर में चढ़े किसान में दो आदिवासी है इनमे एक विगत दिनों उचेहरा एसडीएम के वाहन के नीचे दिन भर लेट कर प्रदर्शन कर चुका है
ज्ञातव्य हो कि विगत कुछ माह पहले भी यहां दर्जनों किसान महीनों टावर में ही चढ़े रहे हैं।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०