रॉयल राजपूत संगठन ने बघेली फिल्म बुधिया को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
1 min read
सतना – बघेली फिल्म बुधिया जो आज सतना के आई मुजिका सिनेमा हॉल में लगने वाली थी ,जिसका विरोध रॉयल राजपूत संगठन ने किया और इस फिल्म को चलने नहीं दिया। रॉयल राजपूत संगठन ने इस बघेली फिल्म बुधिया के विरोध में सतना एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और उचित कार्रवाई की मांग की और कहा कि अगर यह फिल्म यहां चलेगी तो इसका कड़ा विरोध करेंगे और उग्र प्रदर्शन भी करेंगे ।
इस फिल्म के कलाकार अविनाश तिवारी का इसके पहले भी सतना जिले के लोगो ने विरोध किया था,वही इस फिल्म बुधिया में ठाकुर जाति को लेकर आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया गया है जिसको लेकर आज रॉयल राजपूत संगठन ने कड़ा विरोध कर एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०