कलेक्टर के निर्देश पर जिले भर में चलाया जा रहा तंबाकू व गुटखा अभियान
1 min read
सतना – कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देश पर जिले भर में सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू एवं तम्बाकू से बने उत्पाद, गुटखा, खैनी खाने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है। इसी तारतम्य में आज जिला अस्पताल में तम्बाकू, गुटखा खाकर आने वाले 23 मरीजों के परिजनों एवं मरीजों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गयी। इन लोगों से स्वास्थ्य विभाग के नोडल आफीसर डॉ. प्रदीप तिवारी द्वारा 50 रुपये से लेकर 200 रुपये के अर्थदण्ड शासकीय खजाने में जमा कराया गया। इस मौके पर डॉ. प्रदीप तिवारी, अस्पताल चौकी प्रभारी शारदा शिवानी एवं चौकी का स्टॉफ तथा जिला अस्पताल के अधिकारी गण भी मौजूद रहे।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०