पीएचडी की रिक्त सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा संपन्न
1 min read
चित्रकूट – आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में संचालित पीएचडी पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा प्रबंधन संकाय में संपन्न हुई । कुलपति प्रोफेसर भरत मिश्र ने प्रवेश परीक्षा का औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया। कुलपति के निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष प्रवेश समिति प्रोफेसर एचएस कुशवाहा ने बताया कि पीएचडी पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु आवेदन करने की परीक्षा आज सम्पन्न हुई।
इस दौरान प्रबंधन संकाय स्थित परीक्षा केंद्र में प्रभारी अधिष्ठाता इंजी के पी मिश्रा ने , विज्ञान संकाय परीक्षा केंद्र में विषय वार शामिल परीक्षार्थियों की जानकारी के साथ यह भी बताया कि परीक्षा केंद्रों में नकलविहीन गुणवत्तापूर्ण सम्पन्न हुई।
सचिव प्रवेश समिति डॉ कुसुम सिंह ने बताया कि मूल्यांकन उपरांत परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं अन्य संचार माध्यमों में प्रसारित किया जाएंगे।
परीक्षा आयोजन में प्रवेश समिति के सदस्यों प्रोफेसर एसके चतुर्वेदी,डॉ रवि कांत श्रीवास्तव, डॉ ललित कुमार सिंह, डॉ एस के आरसिया, डॉ सीपी गुजर, डॉ एसएस गौतम का योगदान रहा।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०