जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों मे मिला लापता युवक का शव
1 min read

चित्रकूट – सतना जिले के बरौंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते लगभग दस दिनों से लापता युवक का शव जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों मे बरामद किया गया है।पूरा मामला बरौन्धा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत झरी के हरदी जागीर अंतर्गत ग्राम सैजनवा का है। सैजनवा निवासी मुन्ना लाल यादव का पुत्र बबलू यादव बीती 24 – 25 तारीख दीपावली की रात्रि को अपने मामा के गांव गोरसिहाई से अपने गांव सैजनवा वापस आते समय लापता हो गया था।जिसके बाद परिजनों द्वारा थाना बरौंधा में युवक की गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।उसी समय से पारिवारिक जनों के साथ ही थाना पुलिस द्वारा लगातार लापता युवक बबलू की तलास की जा रही थी। बीते दिन 3 नवंबर को लालपुर के जंगल में एक शव बरामद किया गया।तब बबलू के परिजनों को बुलवाकर शव की शिनाख्त करवाई गई।परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त लापता बबलू के रूप में की गई।शुक्रवार को पुलिस द्वारा शव को मझगंवा सीएचसी लाकर पोस्टमार्टम कराया गया।मौके पर मौजूद एसडीओपी चित्रकूट आशीष जैन द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 27 नवंबर को थाना बरौंधा में युवक की गुमशुदगी दर्ज की गई थी।जिसके बाद गुरुवार को जंगल में शव बरामद किया गया है।मृतक के परिजनों द्वारा कुछ लोगों के ऊपर संदेह व्यक्त किया गया है,जिसके कारण संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लगता है।पुलिस द्वारा शीघ्र ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।वहीं मृतक के पिता ने कहा कि उनके पुत्र को कोई व्यक्ति घर से ले गया था।और उसके बाद उनका पुत्र लापता हो गया था।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०