विद्युत लाइन लॉस रोकने जिले में 365 करोड़ रुपये के होंगे कार्य
1 min read
सतना – केंद्र सरकार द्वारा विद्युत वितरण कंपनियों की कार्य दक्षता बढ़ाने एवं संरचना को सुदृढ़ करने के अलावा ए.टी. और लाइन लॉस रोकने के लिए 365 करोड़ की आरडीएसएस योजना सतना जिले लागू की गई है। योजना के तहत जिले में 365 करोड रुपए के विद्युत कार्य होंगे। इस आशय की जानकारी मंगलवार को सांसद गणेश सिंह की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय विद्युत समिति की बैठक में दी गई। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, विधायक विक्रम सिंह, सिद्धार्थ कुशवाहा, कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, अधीक्षण यंत्री विद्युत जीडी त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी रावेंद्र सिंह सहित विद्युत कंपनी के सभी अधिकारी उपस्थित थे।
सांसद श्री सिंह ने बताया कि आरडीएसएस योजना जिले में अनवरत विद्युत प्रदाय किया जाना सभी क्षेत्रों में संभव होगा। इसके साथ ही ट्रांसफार्मर और लाइन लॉस की हानियों में भी कमी होगी। उन्होंने कहा कि योजना के तहत कार्य योजना बनाने और सर्वे के संबंध में सभी कनिष्ठ अभियंता अपने क्षेत्र जनप्रतिनिधियों से भी सलाह लें। सांसद ने कहा कि पूरे जिले में खराब और जले ट्रांसफार्मर्स को नॉन-इलिजबल से इलिजबल बनाने कैंप आयोजित करें और किसानों को प्रोत्साहन एवं सलाह देकर निर्धारित बकाया राशि जमा करवाकर शीघ्र ट्रांसफार्मर बदले जाएं। उन्होंने कहा कि रबी फसल की तैयारी में पलेवा के लिए पानी और सिंचाई की जरूरत होगी। कंपनी सुनिश्चित करे कि सिंचाई के लिए किसानों को 10 घंटे प्रतिदिन बिजली मिले, इसके लिए फीडर वाइज रोस्टर भी तैयार करे।
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०