जनता यूनियन के पदाधिकारी दिल्ली में करेंगे प्रदर्शन
सतना – मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी बिजली कम्पनी की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 23 नवंबर को दिल्ली में होने वाली रैली में शामिल होगे। इसकी रणनीति बनाने के लिए जनता यूनियन और बिजली कम्पनी के कर्मचारियों व अन्य संगठनों के बीच मीटिंग हुई है। मीटिंग में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि सेवानिवृत्त कामगारों को केन्द्र के सामान मंहगाई भत्ता मिले, कई वर्षो से कार्यरत कर्मचारियों को पदोन्नति किया जाए वहीं संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों व 25 साल से कार्यरत मीटर वाचकों को नियमित किया जाए आदि कर्मचारियों की मांगों को लेकर रणनीति बनाई गई है।
ये रहे शामिल • प्रेमनगर में आयोजित मीटिंग में जनता यूनियन के प्रान्तीय सचिव एनपी मिश्रा, एसपी अग्निहोत्री, डीआरसिंह, आरबी मिश्रा, संदीप तिवारी,
राजकुमार पटेल, धर्मदास त्रिपाठी, शंकर कुशवाहा, पीडी सिंह, सूरज दीन, एसके त्रिपाठी, अरूण गौतम, पदमाकर गौतम, शैलेन्द्र सिंह आदि लोग शामिल रहे।
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०
