May 20, 2025

सरदार पटेल अदम्य साहसी व अनुशासित व्यक्तित्व के धनी थे – प्रो भरत मिश्रा कुलपति

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – सरदार पटेल अदम्य साहसी, अनुशासित व्यक्तित्व के धनी और विचारशील के साथ साथ मनोविनोदी भी थे। इस आशय के उदगार महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने आज कला संकाय में सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित एकीकरण के शिल्पकार सरदार पटेल विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी में व्यक्त किए।प्रो मिश्रा बतौर अध्यक्ष इस संगोष्ठी में शामिल हुए थे। उन्होंने सरदार पटेल के जीवन से जुडे संस्मरणों को सुनाते हुए युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अलग अलग रियासतों को एक करने का सराहनीय कार्य किया है।सरदार पटेल वास्तव में रियासतों के एकीकरण के शिल्पकार थे।
मुख्य वक्ता डॉ नीलम चौरे विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान ने कहा कि  सरदार पटेल ने रियासतों को एकीकरण करने का काम किया है। डॉ चौरे ने वैश्विक परिदृश्य हुए ऐसे प्रयासों एवं उदाहरणों को भी प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो भरत मिश्रा द्वारा सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन से हुआ।प्रीशु, दिव्या व उपासना आदि ने सरस्वती वंदना व प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया।संगोष्ठी के औचित्य एवं पृष्ठ भूमि पर प्रकाश डालते हुए सरदार पटेल के व्यक्तित्व व कृतित्व के वैशिष्ट्य को बताया।इस अवसर पर शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी व छात्र मौजूद रहे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *