March 14, 2025

सभापुर में गाली का विरोध करने पर युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

1 min read
Spread the love

सतना – गाली गलौज का विरोध करने पर अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी, जिसकी इलाज के दौरान आज मौत हो गई है, यह सनसनीखेज वारदात बीती रात सभापुर थाना क्षेत्र का है, घटना को अंजाम देने के बाद से सभी अज्ञात आरोपीफरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मलखान सिंह कोनैता अपने मकान में परिवार के साथ मौजूद थे,

बीपी रात्रि 8 बजे आधा दर्जन अज्ञात बदमाश शराब के नशे में उनके घर के सामने गाली गलौज कर रहे थे, गालियां सुनकर मलखान सिंह घर के बाहर निकले और सभी को ऐसा करने से रोकने की कोशिश की, इस बात पर मलखान सिंह और बदमाशों के बीच बहस होने लगी, इस बीच एक बदमाश ने कट्टे से उनपर फायर कर दिया और कट्टे के बट से भी सर पर हमला किया,

घटना में मलखान सिंह बुरी तरह से घायल हो गए, परिजनों द्वारा गंभीर हालत में उन्हें सतना जिला अस्पताल लाया गया, अति गंभीर स्थिति होने पर उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया, जबलपुर जाते वक्त रास्ते मे हैं इनकी मृत्यु हो गई, जिसका आज पीएम कराया जा रहा है घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं पुलिस सभी की तलाश में जुटी हुई है।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *