किसानों को अलसी के बीज,उर्वरक एवं कीटनाशी वितरित
1 min read
चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय को भारतीय तिलहन अनुसंधान संस्थान , हैदरआबाद से प्राप्त अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना अलसी के अंतर्गत कुलपति प्रो भरत मिश्रा के निर्देशन पर अधिष्ठाता कृषि संकाय प्रो डी पी राय तथा डॉ.सुधाकर प्रसाद मिश्र सह-प्राध्यापक एवम विभागाध्यक्ष फसल विज्ञान के संयुक्त संयोजन में अलसी के बीज ,उर्वरक तथा कीटनाशी का वितरण किया गया, । बीज का वितरण ग्राम सरपंच श्रीमती गुड़िया देवी की उपस्थिति में ग्राम पथरा,टेढ़ी, पतवनिया तथा अमहा के किसानों को किया गया । अनिल कुमार श्रीवास्तव , नरेंद्र कुमार पटेल एवम एम॰एस॰सी॰ कृषि के छात्र प्रशांत द्विवेदी एवं शिवम उरमलिया द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया ।यह कार्य डॉ सुधाकर प्रसाद मिश्र, इंचार्ज अलसी ट्रायल एवम अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन, कृषि संकाय के नेतृत्व में संपन हुआ। सोल फसल एवम मिश्रित फसल के रूप में खेत में लगाने हेतु अलसी का बीज किसानों को प्रदान किया गया।
इस दौरान ग्राम भ्रमण में गए मृदा विज्ञान के शोध छात्रों द्वारा प्रो डीपी राय, डॉ उमाशंकर मिश्रा व डॉ आलोक बाजपेयी के निर्देशन में शोध परीक्षण हेतु मृदा नमूना भी इकट्ठा किया गया।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०