धनतेरस के दिन से ही पहुंचे भारी संख्या में श्रद्धाल
1 min read
चित्रकूट – भगवान राम की धर्म नगरी चित्रकूट में लगने वाले दीपावली मेले में दीपदान करने के लिए धनतेरस (त्रयोदशी) के दिन से ही श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ पहुंचने लगी। राम घाट हो या भगवान कामतानाथ परिक्रमा सभी जगह श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। परिक्रमा मार्ग में भिच्छुक भी बैठ गए तो और साथ ही वहीं दूर – दूर से आए व्यापारियों ने मेले में अनेक प्रकार की दुकानें भी सजा रखी है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०