बीच रोड में टेक्टर ट्राली छोड़ कर भागा ड्राइवर
1 min read
सतना- यातायात पुलिस जोर शोर से चेकिंग अभियान चला रही हैं यातायात पुलिस शहर के हर चोराहे में दोपहिया वाहन, टैक्टर ट्राली,स्कूली मारुति वैन और ऑटो की धरपकड़ कर रही हैं वही इन गाड़ियों को पकड़ कर यातायात थाने में भिजवा कर चालान काट रही है इसी तर्ज पर आज सिविल लाइन मैं यातायात पुलिस ने ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा और थाने ले जाने की कार्रवाई करने लगे,लेकिन बीच रोड में ही ड्राइवर ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर भाग खड़ा हुआ ,यातायात पुलिस के जवान ने बड़ी मुश्किल से उसको पकड़ कर समझाया और टैक्टर ट्राली को थाने ले गया और चलानी करवाई की गई ।

आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०