अज्ञात बदमाशों ने महिला के कनपटी पर कट्टा अड़ा कर गहने लूट कर ले उड़े
1 min read
सतना – उंचेहरा थाना क्षेत्र के पाल्हनपुर में बालक क्षात्रावास के समीप की घटना सामने आ रही है जहाँ अज्ञात दो बदमाशने काली कलर की मोटर साइकिल से ,और दुकान चला रही महिला से सिगरेट मांगा दुकानदार महिला सिगरेट निकालने लगी ,तब दोनों बदमाशों ने मौका पाते ही दुकान के अंदर घुस गए और दुकान की शटर नीचे गिरा दी और महिला के कनपटी पर कट्टा अड़ा कर महिला के गले से सोने का मंगसूत्र एवं चांदी की पायल कान के कुंडल समेत नगदी छीन कर रफ्फूचक्कर हो गए। महिला से शोर मचाया तब तक बदमाश वहां से भाग चुके थे , वही पीड़िता ने उचेहरा पुलिश को सूचना दी उचेहरा पुलिश मामले की जांच कर रही हैं ।

आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०