July 12, 2025

रावण के हेयर कट से लेकर ‘बचकाने’ VFX तक, Twitter पर ट्रेंड हुआ

1 min read
Spread the love

मुंबई – प्रभास , कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्‍म ‘आद‍िपुरुष’ का टीजर रविवार को अयोध्‍या में र‍िलीज कि‍या गया, लेकिन टीजर में ‘रावण के अटपटे लुक’ से लेकर ‘बेकार वीएफएक्‍स’ तक लोग इस टीजर से बेहद न‍िराश नजर आ रहे हैं।

प्रभास , कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्‍म ‘आद‍िपुरुष’ का टीजर रविवार को अयोध्‍या में र‍िलीज कि‍या गया,सरयू नदी के क‍िनारे मीड‍िया के बीच इस टीजर को लॉन्‍च करने का इवेंट काफी धामकेदार रहा. ‘तान्‍हाजी’ की सफलता के बाद न‍िर्देशक ओम राउत की इस फिल्‍म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन टीजर र‍िलीज होन के बाद अब इस बहुप्रतीक्षित फिल्‍म की पहली झलक से लोग नाराज नजर आ रहे हैं, फिल्‍म में ‘रावण के अटपटे लुक’ से लेकर ‘बेकार वीएफएक्‍स’ तक लोग इस टीजर से बेहद न‍िराश नजर आ रहे हैं. ट्व‍िटर पर भी हैशटैग खूब ट्रेंड कर रहा है। ‘आद‍िपुरुष’ के इस टीजर से लोग इतने न‍िराश नजर आ रहे हैं कि कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा कि इसके बाद ‘ब्रह्मास्‍त्र’ के वीएफएक्‍स के प्रति सम्‍मान बढ़ गया है।

न‍िर्देशक ओम राउत की ये फिल्‍म जनवरी 2023 में र‍िलीज होने वाली है, इस फिल्‍म का 50 फीट ऊंचा पोस्टर और टीजर, अयोध्‍या में लॉन्च किया गया, टीजर में श्री राम बने प्रभास, रावण बने सैफ अली खान और सीता बनीं कृति सेनन के क‍िरदारों की झलक साफ देखने को म‍िल रही है. लेकिन इस टीजर में नजर आ रहे रावण हों या हनुमान जी, हर क‍िसी के लुक से लोग न‍िराश द‍िख रहे हैं. वहीं यूजर्स की मानें तो पूरी फिल्‍म का वीएफएक्‍स भी बेहद बचकाना लग रहा है।
एक यूजर ने रावण के लुक पर ल‍िखा, ‘ इसके बाल क‍िसने काटे- जावेद हबीब ने। मेकर्स ने रावण को अलाउद्दीन ख‍िलजी जैसा बना द‍िया है,’ वहीं एक यूजर ने ल‍िखा, ‘आद‍िपुरुष ने ऑड‍ियंस को जो लॉलीपॉप द‍िया है, उससे ब्रह्मास्‍त्र कहीं ज्‍यादा अच्‍छी है. ब्रह्मास्‍त्र देखने के बाद कुछ पलों में तो आपको रोमांच महसूस होता है पर इसे देखने के बाद तो मयूस‍ियत ही हाथ लगती है,हमनें इसकी उम्‍मीद प्रभास से नहीं की थी।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *