सुखलाल ने अपने सीने में उगाया जवारा
1 min read
चित्रकूट उप्र ब्रेकिंग न्यूज- नवरात्रि के पावन पर्व पर भक्त भक्ति में लीन रहते है और नव दिन व्रत रहते हैं लेकिन एक भक्त ऐसा भी है। यह भक्त चित्रकूट के राघव पुरी वार्ड नंबर 5 नई बस्ती सीतापुर के बाबा सुखलाल यादव द्वारा इस समय चल रहे नवरात्रि के 9 दिन बिना अन्न जल ग्रहण किए हुए अपने सीने पर माता हिंगलाज के नाम के जवारे बोकर व्रत रहने का संकल्प लिया है उनका कहना है कि माता हिंगलाज की सेवा में समर्पित रहते हुए समाज के कल्याण हेतु अपनी आस्था व्यक्त की है।

सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०