July 12, 2025

प्रधानमंत्री ने की 5G सर्विस की शुरुआत

1 min read
Spread the love

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5जी सर्विस का उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। यह कार्यक्रम चार अक्तूबर तक चलने वाला है। दो साल से IMC का आयोजन वर्चुअल हो रहा था। मोदी ने डेमो जोन में 5G का एक्सपीरियंस भी लिया।

बता दें कि मोदी इंडिया मोबाइल कांग्रेस के छठे एडिशन में 5जी सर्विस का उद्घाटन किया है। यह कार्यक्रम चार अक्तूबर तक चलने वाला है। इसके साथ ही उन्होंने जियो पवेलियन में प्रदर्शित ट्रू 5G उपकरणों को देखा और ‘जियो-ग्लास’ को खुद पहन कर उसका अनुभव किया भी किया। इंडिया मोबाइल कांग्रेस की शुरुआत पहली बार 2017 में की गई थी। 2022 को इसके आधिकारिक एप से भी लाइव देखा जा सकता है। इसी कार्यक्रम में 5जब नेटवर्क के प्रयोग के बारे में भी सूचना मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मे युवा जिओ इंजीनियरों की एक टीम द्वारा एंड-टू-एंड 5G तकनीक के स्वदेशी विकास को भी समझा। 5G तकनीक से निर्बाध कवरेज, उच्च डाटा दर, कम विलंबता और अत्यधिक विश्वसनीय संचार सुविधाऐं प्राप्त की जा सकेंगी। इससे ऊर्जा दक्षता, स्पेक्ट्रम दक्षता और नेटवर्क दक्षता में भी बेहतर रूप से सुधार होगा।
इंडिया मोबाइल कांग्रेस कार्यक्रम का आयोजन दो साल से वर्चुअल हो रहा था। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव, दूरसंचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान, रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी भी उपस्थित रहे।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *