December 13, 2025

आरक्षण कभी खत्म नहीं होने देंगे: वसुंधरा राजे

1 min read



अनुज अवस्थी, जयपुर: एससी/एसटी आरक्षण को लेकर देश भर में मचे बवाल के बीच राजस्थान की मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बसुंधरा राजे ने कहा, कि कुछ भी हो जाए हम आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे। विरोधी दल चाहे जितना भी जोर लगा ले लेकिन न अारक्षण कभी खत्म हुआ न ही होगा। उन्होने कहा कि इस वर्ग के लोगों ने हमारा बहुत साथ दिया है ये लोग कदम कदम पर हमारे साथ खड़े रहे। इसी वजह से इन लोगों की भलाई के लिए कुछ भी करना पड़े करुंगी लेकिन आरक्षण हरगिज खत्म नहीं होने देंगे।

वसुंधरा राजे यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा कि,मै उन लोगों को आगाह करना चाहती हूं,जिन्होंने हमेशा एससी,एसटी का शोषण किया है। डॉ.भीमराव अांबेडकर जयंती पर जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में वसुंधरा राजे ने कहा कि अम्बेड़कर को संविधान निर्माता के रूप में जाना जाता है,लेकिन इससे भी अलग उनकी कई उपलब्धियां थी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस मौके पर राज्यपाल कल्याण सिंह मुख्य अतिथि थे। राज्यपाल ने कहा कि समता,स्वतंत्रता और बन्धुत्व की भावनाओं के साथ हम सब मिलकर ऐसा प्रयास करें कि राजस्थान दिन-प्रतिदिन आगे बढ़ता रहे।

इतना ही नहीं उन्होंने बटन दबाकर बालक,बालिका छात्रावास का शिलान्यास और ई-लाइब्रेरी का लोकापर्ण किया। बहराल, यहां पर गौर करने वाली बात ये है कि एक तरफ तो देश के अलग-अलग कोनों में आरक्षण को लेकर हिंस्सा की खबरे आ रहीं हैं तो दूसरी तरफ आरक्षण के नाम पर सियासी रोटियां सेकी जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *