July 29, 2025

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में अधीक्षक और प्राचार्य की मनमानी

1 min read
Spread the love

चित्रकूट ब्रेकिंग न्यूज- चित्रकूट स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में सोमवार को विद्यालय के बालक छात्रावास अधीक्षक और प्राचार्य की मनमानी से तंग आकर सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय कार्यालय का गेट बंद करके दोनो के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया।विद्यालय के आक्रोशित छात्र छात्राओं द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि विद्यालय में अव्यवस्थाओं की भरमार है।खाने में कीड़े मिलने की शिकायत के साथ ही हॉस्टल में साफ सफाई का न होना,खेल मैदान का व्यवस्थित न होने के अलावा बच्चों को कापी किताबें न दिए जाने,बच्चियों को ड्रेस उपलब्ध न करवाए जाने सहित अगर कहा जाए तो समस्याओं का पिटारा ही खोल कर रख दिया गया।बच्चों का उग्र रूप देखकर विद्यालय में पुलिस भी बुलवानी पड़ी।कलेक्टर को बुलाने की जिद पर अडे विद्यालय के बच्चों की समस्या की जानकारी एसडीएम मझगंवा पी एस त्रिपाठी को दिए जाने के बाद विद्यालय पहुंचे एसडीएम पी एस त्रिपाठी द्वारा सभी बच्चों को पास में बिठाकर धैर्य पूर्वक उनकी समस्याओं को सुना गया।और उसके बाद स्थानीय स्तर पर हल हो सकने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु प्राचार्य को निर्देश दिए गए।साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को मामले से अवगत कराते हुए विद्यालय आकर समस्याओं को समझने और निदान के लिए कहा गया।साथ ही यह बताया गया कि विद्यालय की जो समस्याएं राज्य शासन स्तर की हैं,उन्हें शासन स्तर पर भेज कर निदान करवाया जाएगा।इस पूरे वाकए के दौरान यह देखने में आया कि एसडीएम मझगंवा द्वारा कई बार बालक छात्रावास अधीक्षक को बुलवाया गया,लेकिन बुलाने के बाद भी मौके पर अधीक्षक नही पहुंचे।इससे यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि छात्रावास अधीक्षक कितने अहंकारी बद्दिमाग हैं।बरहाल एसडीएम की समझाइस के बाद विद्यालय का माहौल सौहार्द पूर्ण हो गया।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *