नगर निगम के कर्मचारी ने की सब्जी विक्रेता की बीच बाजार पिटाई
1 min read
सतना – सारा शहर अतिक्रमण की भेंट चढ़ा हुआ हैं हर तरफ अतिक्रमण हैं जबकि सतना नगर निगम हर रोज शहर से अतिक्रमण हटाता रहता हैं पर अतिक्रमण हैं कि हटता ही नही ।
आज शहर के सिटी कोतवाली अंतर्गत जयस्तम्भ चोक में नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता बाजार से अतिक्रमण हटा रहा था पर लोग एक कान से सुन कर दूसरे कान से उनकी बात बाहर निकालते नजर आ रहे थे ,जिसको लेकर नगर निगम अतिक्रमण दस्ता के एक कर्मचारी ने सब्जी विक्रेता रघुवरदीन साकेत कि जम कर बीच चोराहे में पिटाई कर दी और सारा सामान जप्त कर लिया।वही दोनो पछो ने सिटीकोटवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई ,वही सब्जी विक्रेता को पुलिश ने जिला अस्पताल में भर्ती कर जांच शुरू कर दी हैं ।
आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०