May 8, 2024

छात्रावास से 4 छात्र हुए लापता

1 min read
Spread the love

सतना – शहर के जवाहर नगर स्थित बालक छात्रावास से 4 छात्र देर रात्रि हुए लापता, चारों छात्रों के लापता होने से छात्रावास में मचा हड़कंप, जानकारी मिलते ही जिले के आला अधिकारी छात्रावास पहुंचे और मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई, छात्रों द्वारा चौकीदार के पैसे लेकर भागने के बात आ रही सामने, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी।

मध्य प्रदेश सतना जिले के नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालक आवासीय छात्रावास जवाहर नगर में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब छात्रावास में रहने वाले 4 छात्र लापता हो गए, घटना देर रात्रि की बताई जा रही है, जानकारी लगते ही, छात्रावास के चौकीदार ने मामले की सूचना अपने आला अधिकारियों को दी, मामले की सूचना मिलते ही है जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित एवं सहायक समन्वयक शिक्षा विभाग विष्णु त्रिपाठी बालक आवासीय छात्रावास पहुंच गए और पूरे मामले की पूछताछ में जुटे हुए हैं, वही बालकों के परिजन छात्रावास पहुंचे हैं उनका रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।

वही इस बारे में शिक्षा विभाग के सहायक समन्वयक विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि 4 छात्र नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास में रहते हैं, आपके चारों बच्चे रात में यहां चले गए, चौकीदार ने बताया कि रात को खाना खाने के बाद 11:00 बजे के आसपास बच्चे सो गए, और चौकीदार भी सो गया था, इस संबंध में मुझे जानकारी मिली हैं, तो मैंने अपने एपीसी और छात्रावास के प्रभारी को कोतवाली भेजा हैं, छात्रों का पूरा हो लिया और फोटोग्राफ्स कोतवाली भेजा गया है, पुलिस ने छात्रावास आई थी, और इसके अलावा हर जगह सूचना भी दे दी गई है, इसमें चारों छात्र आठवीं के पढ़ने वाले हैं, एक छात्र प्रदुम वर्मा गजाज़ ग्राम थाना रामनगर का निवासी है, दूसरा योगेंद्र सिंह कोठी का निवासी है, तीसरा सुनीत पयासी शिवराजपुर ग्राम थाना सिंहपुर का निवासी है, और चौथा ज्ञानू प्रजापति खोही ग्राम का निवासी है, चारों शासकीय विद्यालय प्रेम नगर में अध्ययनरत है, निश्चित रूप से इसमें चौकीदार की लापरवाही हम कहेगें, वह साथ में सोया था उसके जवाबदारी पूरी बनती है, की रात्रि में उसे केयर करना चाहिए, और यहां के वार्डन जो है सुखेंद्र सिंह वह भी नहीं थी यहां, और इन्हें नोटिस जारी कर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, वही चौकीदार ने यह बताया कि कल उसने वेतन निकाला था और करीब ₹20000 छात्र उसकी अलमारी से निकाल कर ले गए।

इस बारे में सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि आज सुबह हमें हंड्रेड डायल को सूचना मिली थी कि नेताजी सुभाष चंद्र बालक आवासीय छात्रावास वहां से 4 छात्र फरार हो गए, जिसमें प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है, चारों छात्रों में ज्ञानू प्रजापति, योगेंद्र सिंह, सुमित पयासी, और प्रदुम वर्मा हैं, सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहा है, अभी तक प्रथम दृष्ट्या यह सामने आया है कि छात्र कल से ही तैयारी कर रहे थे कन्या कन्याकुमारी है मुंबई घूमने जाने की बात कर रहे थे, इस प्रकार से उनकी तलाश जारी है, ऐसी जानकारी भी सामने आई है कि चारों छात्रों द्वारा चौकीदार के करीब ₹20000 भी लेकर गए हैं।

आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.