आंगनवाड़ी केंद्र में अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन, वार्ड पार्षद ने किया वृक्षारोपण
1 min read
चित्रकूट – महिला बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं, इसके साथ ही मंगल दिवस कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है जहां मंगलवार को नगर परिषद चित्रकूट के वार्ड क्रमांक 9 प्रमोदवन में संचालित हो रहे आंगनवाड़ी केंद्र वार्ड क्र-9 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शिखा श्रीवास्तव द्वारा मंगल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और मंगल दिवस कार्यक्रम के तहत दो बच्चों का अन्नप्राशन किया गया, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद श्रीमती रविमाला सिंह द्वारा 2 बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन किया गया, इसके साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बच्चों को उपहारस्वरूप कटोरी चम्मच व गिलास दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा उपस्थित हितग्राही महिलाओं को अपने बच्चों को पोषण आहार के साथ ऊपरी आहार देने की जानकारी दी गई, साथ ही वार्ड पार्षद श्रीमती रवि माला सिंह द्वारा कार्यक्रम में मौजूद गर्भवती, धात्री एवं स्थानीय महिलाओं को आंगनवाड़ी केंद्र की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ लेने बावत अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में भेजने हेतु प्रेरित किया गया, इसके पश्चात हितग्राहियों को टेक होम राशन का वितरण किया गया। अन्नप्राशन कार्यक्रम के पश्चात आंगनबाड़ी केंद्र में वार्ड पार्षद द्वारा मुनगा का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण भी किया गया।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०