स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सतना में हटाया जा रहा है अतिक्रमण
1 min read

सतना – मैहर से होकर सतना पहुंचने वाले मार्ग पर नगर निगम द्वारा आज अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। यहां पर आधा दर्जन जेसीबी मशीनें दो हाईवा 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी और तमाम राजस्व अधिकारी मौजूद हैं। आपको बता दें कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत रोड़ चौड़ीकरण के लिए साल 2021 में प्रस्ताव पारित किया गया था। इस बीच सतना नदी से डाली बाबा तक पहले फेज का अतिक्रमण हटाया जाना है। नगर निगम ने यहां के लोगों को नोटिस भी दिया है और अनाउंसमेंट के जरिए अतिक्रमण हटाने की बात कही थी, लेकिन नागरिकों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने के कारण जिला प्रशासन ने आज पूरे लाव लश्कर के साथ अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया है।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०