आपरेशन हेलो के तहत 70 गुमे हुए मोबाइल ट्रेस कर लौटाई लोगों की स्माईल
1 min read
सतना – ज्ञात हो की साइबर सेल सतना मे कई दिनों से मोबाइल गुमने की शिकायते मिल रही थी अचानक मोबाइल गुमने के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पढ़ रहा था फोन से अधिकांश लोग अपनी फेसबुक आईडी जीमेल इत्यादि लॉगइन करके रखते हैं अचानक से मोबाइल फोन गुम हो जाने से उनकी आईडी से भी छेड़छाड़ का खतरा हो जाता है मोबाइल घूमने के संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता के निर्देश में साइबर सेल की टीम द्वारा ऑपरेशन हेलो के तहत पहले चरण में घूमे हुए मोबाइलों को सर्च कर उनका पता लगाकर कुल 70 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल बरामद किए गए जिनकी अनुमानित कीमत ₹1023000 है उक्त मोबाइल आवेदकों को बुलाकर उन्हें प्रदान किए जाएंगे ।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०