July 28, 2025

चित्रकूट में पोषण माह का हुआ शुभारंभ

1 min read
Spread the love

चित्रकूट उप्र- जिला पोषण समिति एवं वर्ल्ड विजन इंडिया क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम में पोषण माह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर बांदा चित्रकूट सांसद आरके पटेल ने की है। शुभारंभ के बाद सांसद ने कहा कि 2014 से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से बागडोर संभाले हैं। तो पूरे देश में बाल विकास पुष्टाहार को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि एनम,आशा, आंगनबाड़ी को आप गांव में देखे होंगे अब उनके कार्य में बदलाव दिख रहा है।

कुपोषित ग्राम पंचायतों को स्वास्थ्य विभाग कर रहा चिन्हित

डीएम अभिषेक आनंद ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कुपोषण की लड़ाई लड़ रहे हैं। सभी विभागों का इसमें सहयोग रहता है। अभी काफी लंबी लड़ाई बची है।कुपोषित बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास कैसे हो इस पर कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कुछ गांव किन्हे कराया जा रहा है। जहां पर कम वजन के बच्चा पैदा होते हैं और गर्भवती महिलाओं में जांच के बाद कमी आ रही है।उन गांव में जन जागरूकता का कार्यक्रम कर जानकारी दी जाएगी। जिसमें गर्भवती मां का होमो ग्लोबिन कम होना बच्चों को पोषक तत्व क्या देना है। कुछ बीमारियों के कारण बच्चे कमजोर होते हैं। इन सबको मिलकर हम लोग इस पर गहन समीक्षा करेंगे।

प्रदेश में चित्रकूट जिले का है तीसरा स्थान

मुख्य विकास अधिकारी अमित अशेरी ने कहा कि पोषण माह विगत 2 वर्षों से चला रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है, कि कुपोषित बच्चों को कैसे बाहर निकालेंगे कुपोषण उनकी मां से होता है। बच्चा पैदा होने पर पता चलता है। उन्होंने कहा कि चित्रकूट जिला BHND सेक्शन में पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान लाया है। इसी प्रकार नीति आयोग में भी जिले की रैंक अच्छी है।ANM , आंगनबाड़ी,आशाओं का कार्य में अच्छा सहयोग रहा है।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भाजपा नेता पंकज अग्रवाल, सीएम भूपेश द्विवेदी, बाल विकास परियोजना अधिकारी पीडी विश्वकर्मा, सुपरवाइजर आंगनबाड़ी एनम आशा आदि मौजूद रहे।

सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *