May 2, 2024
Spread the love

सतना – एकेएस विश्वविद्यालय के तत्वाधान एवं योग विभाग तथा पतंजलि समिति के सामूहिक प्रयास से एक दिवशीय इंतिगर्टेड योग शिविर का आयोजन हुवा.। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे स्वामी रामदेव जी के परम शिष्य स्वामी परमार्थ देव रहे.। विशिष्ट अथिति के रूप मे श्री अनुराग वर्मा, योगेश ताम्रकार, एवं कमिश्नर सतना, जी रहे.। इस शिवर मे सतना वासियो ने बढ़ चढ़ के भाग लिए।
कार्यक्रम मे दीप प्रज्वलन स्वामी परमार्थ देव, श्री अमित सोनी, डॉ हर्ष वर्धन एवं योग विभाग प्रमुख डॉ दिलीप कुमार तिवारी जी ने किया। तत्पश्चात परिचय कार्यक्रम हुवा जिसमे डॉ हर्षवर्धन ने विश्वविद्यालय मे चल रहे प्रकमो कि जानकारी प्रदान कि साथ ही योग विभाग के प्रायसो का विस्तृत वर्णन किया कि वर्तमान एवं भविष्य मे योग कितना लाभकारी होगा। इन्होने यह भी बतलाया कि कैसे योग मे aks विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर छात्र अपना भविष्य बना सकते है. स्वागत कार्यक्रम मे स्वामी जी का माल्यापर्ण श्री अमित सोनी, डॉ हर्ष वर्धन, डॉ तोमर, डॉ शिकरवार एवं डॉ दिलीप तिवारी ने किया। तत्पश्चात योग कार्यकम आरम्भ हुवा।खचाकच भरे हाल मे योग उपरांत श्री हर्षवर्धन, श्री अनुराग वर्मा, श्री आयुक्त महोदय, एवं डॉ दिलीप तिवारी ने आपने विचार रखे। जबकि श्री योगश ताम्रकार जी ने आपने वक्तव्य मे योग को जनजागृति हेतु लोगो आह्वान किया जिसके निमित योग हाल बनवाने कि घोसणा भी कि.।
कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन श्री अमित सोनी ने किया जबकि संचालन डॉ दिलीप तिवारी जी ने किया।
तातपश्चात सभी ने वृक्षारोपण करने का कार्यक्रम किया।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.