मंदाकिनी किनारे पड़ा जगह जगह कचरा
1 min read

चित्रकूट – चित्रकूट में होने वाली अमावस्या मेले को लेकर सुरक्षा से लेकर साफ – सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है तो वहीं चित्रकूट नगर परिषद सिर्फ साफ – सफाई को लेकर सिर्फ खानापूर्ति करती नजर आ रही है। वहीं देखा गया है कि नगर परिषद कार्यालय के पास मंदाकिनी घाट किनारे बिजावर मंदिर के समीप नगर परिषद के द्वारा ही सभी जगह का कचरा डंप किया गया है। और जानवर भी जगह जगह घूम रहे हैं। श्रद्धालु उसी कचरे और जानवरों के पास अपनी थकान मिटाने के लिए मजबूर हैं। अब सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है की जब नाक के नीचे ही बुरे हाल हैं तो नगर परिषद में एक से पंद्रह वार्डों के क्या हाल होंगे इससे अंदाजा लगाया जा सकता है। क्या इस बारे में नगर परिषद सीएमओ विशाल सिंह को जानकारी नहीं हैं या फिर स्वक्षता प्रभारी प्रभात सिंहके द्वारा स्वक्षता के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०
