December 13, 2025

चित्रकूट युवा कांग्रेस ने किया जंगी प्रदर्शन

चित्रकूट ब्रेकिंग न्यूज – युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा की अगुवाई में हजारों की संख्या में आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चित्रकूट तहसील मुख्यालय का घेराव किया और कार्यवाही की मांग की जैसे कामदगिरि सोसायटी में हुए भूमि घोटाला एवं अनाधिकृत कब्जा किए हुए भू माफियाओं के खिलाफ जांच कर प्रतिवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज करने, ग्रामोदय विश्विद्यालय की आराजी क्रमांक 162 पर पार्थ होटल के द्वारा अतिक्रमण को मुक्त कर कार्यवाही की मांग,मंदाकिनी नदी के किनारे नव निर्माणाधीन होटल में एनजीटी द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भी कार्यवाही की मांग किया है, कामदगिरि आराजी 104 को मुक्त कराने एवं निर्माणाधीन तुलसी मार्ग का कार्य जल्दी पूरा कराने व सीवर लाइन,और मोहकमगढ़ से पीलीकोठी मार्ग का निर्माण कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस जंगी प्रदर्शन में काग्रेस पार्षद रविमाला सिंह ,सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष मुकुंद रंजन उपाध्याय, विक्की पांडे, कुलदीप रिछारिया ,कृष्ण कांत मिश्रा ,राजू गौतम ,अंशु चौबे ,विद्या सागर श्रीवास, मनीष परिहार ,गोविंद त्रिपाठी ,शोभित करवरिया ,अनिल उपाध्याय, मुन्ना पांडे, धीरू रिछारिया, अभिषेक रिछारिया, आशीष त्रिपाठी, उमेश पटेल, अंकित सिंह ,शार्दुल यादव ,कुलदीप पांडे ,बिनय यादव ,गुलाब यादव ,सत्यम गौतम बिपिन विजय सिंह राजेश सूरज करवरिया राजेश उपाध्याय, किशन तिवारी, अंतिम तिवारी ,विनय यादव, तेजभान यादव, कल्लू मवासी, सत्या, कामद गौतम, मनीष सविता , सुजीत ,अजीत सहित हजारों की संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *