चित्रकूट में ब्राह्मण समाज ने किया प्रदर्शन
1 min read
चित्रकूट उ०प्र०– परशुराम ब्राह्मण समाज दलित प्रधान की अभद्र टिप्पणी, समाज ने की गिरफ्तारी की मांग
चित्रकूट में एक ग्राम प्रधान द्वारा भगवान परशुराम सहित ब्राह्मण समाज के बारे में अभद्र टिप्पणी करने के मामले में, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के लोगों ने आरोपी ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय और जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया है। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला अध्यक्ष शिव शंकर त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को अपने सैकड़ों साथियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां पुलिस अधीक्षक से आरोपी ग्राम प्रधान के गिरफ्तारी की मांग की है।
परशुराम के खिलाफ अवैध टिप्पणी का ऑडियो हो रहा वायरल
शिव शंकर त्रिपाठी ने बताया है कि, बीते 13 अगस्त को रामनगर के प्रधान कामता प्रसाद वर्मा ने ब्राह्मण समाज के दीपक तिवारी व राजीव तिवारी को फोन पर भगवान परशुराम के बारे में अभद्र टिप्पणी की है। साथ ही ब्राह्मण समाज को गाली गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। जिसका आईडीयो सोशल मीडिया में वायरल है। जिसके बाद ब्राह्मण समाज इस घटना को लेकर आक्रोशित है।
ग्राम प्रधान की जल्द नहीं हुई गिरफ्तारी तो ब्राह्मण समाज करेगा उग्र आंदोलन
जिस पर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया था। लेकिन अभी तक आरोपी ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी नहीं हुई है।जिसकी मांग को लेकर वह पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। उनका कहना है कि जल्द ही अगर आरोपी ग्राम प्रधान को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो ब्राह्मण समाज उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
सुभाष चन्द्र ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०