चित्रकूट में किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
चित्रकूट उप्र – भरतकूप थाना क्षेत्र अंतर्गत रोली कल्याणपुर अज्ञात कारणों के चलते बाबू त्रिपाठी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। फांसी के फंदे में बाबू त्रिपाठी को देख परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे से उतारकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा है।
पशु बाड़े में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव
बाबू त्रिपाठी के पुत्र रामशरण ने बताया कि सुबह खेत से आने के बाद नहा कर पशु बाड़े की तरफ बाबू त्रिपाठी चला गया। खाना बनने के बाद जब रामशरण उसे बुलाने गया तो पशु बाड़े में धन्नी के सहारे गमछा से फांसी के फंदे में लटका मिला। उसने इसकी सूचना परिवार में दी तो परिजनों में कोहराम मच गया। रामशरण ने इस बात की जानकारी भरतकूप थाना प्रभारी दुर्गेश गुप्ता को दी तो मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को फांसी के फंदे से उतारा और पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा है।
आर्थिक तंगी के चलते की खुदकुशी
बाबू त्रिपाठी खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रामशरण ने बताया कि कुछ आर्थिक तंगी के चलते खुदकुशी कर ली है। इस संबंध में भरतकूप थाना प्रभारी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत होती है। वहां जाकर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो लड़ाई झगड़े की बातचीत सामने नहीं आई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा।
सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत चित्रकूट उ०प्र०
