भाजपा हर घर तिरंगा की कर रही अपील खुद नहीं लगाया कार्यालय में ध्वज
1 min read
चित्रकूट ब्रेकिंग न्यूज- हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगो से अपने घरों में तिरंगा लगाने के लिए भाजपाई कर रहे अपील लेकिन खुद अपने बीजेपी कार्यालय में नही लगाया तिरंगा झंडा,13अगस्त से बीजेपी ने पूरे देश मे चलाया हर घर तिरंगा अभियान,चित्रकूट में भी हर घर तिरंगा लगाने के लिए बीजेपी के लोग गांव गली मोहल्लों में जाकर रहे अपील लेकिन खुद के कार्यालय में नही लगाया तिरंगा झंडा,शहर के बीजेपी जिला कार्यालय में खुद के अभियान के बाद भी नही लगाया तिरंगा झंडा,बीजेपी बसपा और कांग्रेस कार्यालय में तिरंगा झंडा न लगाएं जाने पर सपा जिलाध्यक्ष ने झूठा देश प्रेम का दिखावा करने का लगाया गंभीर आरोप।
सुभाष चन्द्र ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०