December 13, 2025

शहीद लाल पद्मधर पार्क में मनाया गया शहीद दिवस

1 min read

सतना- के कृपालपुर स्थित अमर शहीद लाल पद्मधर पार्क में सुक्रवार को शहीद लाल पद्मधर सिंह की पुण्य स्मरण में शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन सम्पन हुआ कार्यक्रम में सतना सांसाद बतौर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में सतना महापौर शामिल रहे कार्यक्रम का शुभारंभ परेड सलामी के साथ सतना सांसाद गणेश सिंह ने सहीद की प्रतिमा के सामने तिरंगा झंडा फहराकर किया इस दौरान सतना माहौर योगेश ताम्रकार नगर निगम अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी ब्रिगेडियर देवेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में छेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे तदुपरांत सातना सांसाद माहौर सहित सभी गणमान्य नागरिकों ने सहीद को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी इसके बाद स्कूली छात्राओं ने मंचासीन अतिथियों के लिए स्वगात गीत प्रस्तुत किया और फिर सतना सांसाद ने अपने उद्बोधन से सहीद लाल पद्मधर सिंह की शहादत को याद किया और उनके परिवार जनों का सम्मान किया।गौर तलब है तिरंगे झंडे की आन बान और शान के लिए 12 अगस्त 1942 को इलाहाबाद में लाल पद्मधर सिंह अंग्रेजो की गोलियों से सहीद हुए थे लिहाजा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उनकी शहादत को याद कर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *