December 13, 2025

कार में खून से लथपथ मिला शव, कनपटी पर लगी गोली

1 min read

सतना- सिविल लाइन के पन्ना रोड सहारा सिटी के सामने सड़क किनारे खड़ी कार के अंदर मिली एक युवक की लाश, मृतक के कनपटी में गोली लगी हैं, खून से लथपथ हालात में कार में व्यक्ति की मौत से पूरे इलाके में मचा हड़कंप, पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस।
सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र पन्ना नाका सहारा सिटी के सामने आज शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 19 सीबी 7688 में खून से लथपथ सुंदरम कुमार मिश्रा उर्फ नामक युवक का शव कार के ड्राइवर सीट में मिला, जिसकी वजह से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया,
स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने देखा कि कार के अंदर एक युवक खून से लथपथ हालत में ड्राइवर सीट में बैठा हुआ था, जिसकी कनपटी में गोली लगी हुई थी, व्यक्ति की गोद में एक देशी पिस्टल मिली, इसके अलावा कार में 2 मोबाइल फोन मिले हैं,
मामला संदिग्ध होने पर सिविल लाइन पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को सूचना दी जिसके बाद फॉरेंसिक टीम द्वारा घटना स्थल की जांच की गई और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया, पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी हुई हैं।
नगर पुलिस अधीक्षक ने की घटना स्थल की जांच
इस बारे में सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि कार में एक लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची यह पाया गया कि व्यक्ति के कनपटी में गोली लगी हुई है, और उसकी गोद में एक देसी पिस्टल मिली, लोगों से यह जानकारी मिल रही है कि व्यक्ति कर्ज में डूबा हुआ था, ऐसे में प्रथम दृष्टया व्यक्ति का आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी हुई है, मृतक नागौद थाना क्षेत्र के सितपुरा ग्राम का निवासी है।
परिजनों ने जताया अंदेशा
मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक गोली मारकर आत्महत्या नहीं कर सकता, किसी ने उसे गोली मारी है, परिजनों ने पुलिस से इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *