भारत को गोल्ड मैडल दिला कर सतना की बेटी ने किया नाम रोशन
1 min read
सतना: अंतरराष्ट्रीय गेम्स में सतना जिले की लाडो ने देश का नाम रोशन किया और वुशू स्पर्धा में भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाला, गोल्ड मेडल जीतने वाली लाड़ली आज सतना अपने गृह ग्राम पहुची जिसका सतना शहर में भव्य स्वागत किया गया। सांसद गणेश सिंह ने गीतांजली त्रिपाठी का स्वागत किया, स्वागत देख गीतांजलि की आँखे भर आईं, गीतांजलि 12 साल की आयु में माता पिता से दूर रही और आज देश की लाडो बन गई।जॉर्जिया में हुए अंतरराष्ट्रीय गेम्स में 7 अगस्त को तिरंगे के साथ एक युवती बीच टेविल पर खड़ी थी और गले मे गोल्ड मेडल था, वो लाडो सतना जिले के रामपुर करही गांव की गीतांजली थी जिसने वुशू स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत कर देश का मान बढ़ाया है। आज गीतांजली सतना पहुची, जहा बड़ी संख्या में लोगों ने गीतांजली का भव्य स्वागत किया, और भारत माता के जयकारे लगाए, सांसद गणेश सिंह ने भी गीतांजलि की अगुआई की और सम्मान के साथ साथ हौसला अफजाई की, सतना पहुंची गीतांजली अपने माता पिता को देख उसकी आँखे भर आईं,गीतांजलि महज सातवीं कक्षा से ही माता पिता से दूर हो गई और वुशू स्पर्धा की कोचिंग करने लगी, कई राष्ट्रीय स्पर्धा जीती, और अब अंतरराष्ट्रीय गेम जीत कर गौरवांवित महसूस कर रही, गीतांजली की माने तो वो पल मेरे लिए यादगार है जब तिरंगा सामने लहरा रहा था एक तिरंगा मेरे बदन में था और राष्टगान बज रहा था वो पल उसके लिए हमेशा यादगार रहेंगी, और अब गीतांजली एशियन गेम्स की तैयारी में जुटी है।आपको बता दें कि गीतांजली तीन बहन और दो भाई है, पिता विनोद त्रिपाठी सीधी में पुलिस विभाग में एएसआई के पद पर पदस्त है। महज 12 साल की आयु में घर से बाहर गई और नतीजा आज न केवल मां बाप का बल्कि देश का नाम रोशन किया है। गीतांजलि अब एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल के लक्ष्य निर्धारित किया है। बेटी की सफलता पर माता पिता खुशी से भावूक है। उनकी माने तो बेटियों की जगह चार दीवारी नही बल्कि बाहर भी है बस उन्हें मौका देने और विश्वास करने की जरूरत है।: गीतांजली की सफलता पर पूरा सतना जिला गर्व महसूस कर रहा है। जिले की लाड़ो ने विश्व पटल पर सतना का मान बढ़ाया है। सांसद गणेश सिंह की माने तो ये जिले के गर्व की बात है। बहरहाल गीतांजली एसएससी में नौकरी कर रही है और खेल कोटे में है, इसी कोटे से वो देश विदेश में खेल रही और अपनी निर्धारित मंजिल हाशिल कर रही है।

आहेस लारिया ब्यूरो चीफ भारत सतना म.प्र.